23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैमूर को लेकर सैफ ने करीना कपूर को दी ये टिप, फुर्र हो गई एक्ट्रेस की टेंशन

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या है वो बात जो उन्हें परेशान कर जाती है। पति सैफ अली खान ने उन्हें इस समस्या से निपटने में मदद की।

2 min read
Google source verification
Kareena Kapoor On Dealing Paparazzi Taimur Obsession

करीना कपूर की फैमिली

Kareena Kapoor बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी लाइफ का कुछ हिस्सा पब्लिक को नहीं दिखाना चाहती। हालही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है। करीना कपूर ने यहां बताया कि क्या है वो बात जो उन्हें परेशान कर जाती है। साथ में भी ये भी शेयर किया कि कैसे पति सैफ अली खान ने उन्हें इस समस्या से निपटने में मदद की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दो बच्चों के पैरेंट्स हैं जेह और तैमूर। तैमूर (Taimur) दुनिया में आने के बाद उन्हें लगातार उसकी फिक्र लगी रहती थी। उन्हें मीडिया वालों का उसका बार-बार तस्वीरें लेना पसंद नहीं था। इसी को लेकर वो टेंशन में रहती थीं.

तब सैफ अली खान ने उनको टिप दी कि कैसे उन्हें पैपराजी (Paparazzi) के तैमूर ओबजेशन से कैसे डील करना है। करीना कपूर ने कहा कि उनके पति ने उन्हें टिप दी कि बॉलीवुड स्टार्स इससे बच नहीं सकते। इससे डील करने का एक ही तरीका है कि आप सिर झुकाए चुपचाप एयरपोर्ट या दूसरी जगहों से निकल जाइए।
यह भी पढ़ें: ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन की डेब्यू फिल्म हुई पक्की, उनसे जुड़ी सारी डिटेल्स जानिए यहां

करीना कपूर ने ऐसा ही करना शुरू कर दिया। इस तरह पैपराजी को लेकर करीना की टेंशन दूर हो गई। करीना ने ये बताया कि अगर वो पैप्स को लकर गुस्से में रहती या उन्हें फोटो क्लिक करने को मना करती तो ये उनके बेटे तैमूर को भी परेशान करता। इसलिए उन्होंने इसे शांति से ही डील करना सही समझा।
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना बहुत जल्द ही फिल्म ‘क्रू’ (Crew) में दिखाई देंगी। उनके साथ इस मूवी में तब्बू और कीर्ति सैनन भी हैं। इसका टीजर आ चुका है और ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी।