
kareena kapoor on working in karan johars takht
बॅालीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan फिल्म 'Veere Di Wedding' के बाद एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में जुट गई हैं। करीना ने Karan Johar की फिल्म 'Takht' की शूटिंग शुरू कर दी है। 'तख्त' एक पीरियड फिल्म है। हाल में एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया।
करीना ने पीटीआई से फिल्म और रोल के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह काफी अलग तरह की फिल्म है। मैंने पहले कभी इस तरह की पीरियड फिल्म में काम नहीं किया। मुझे इस मूवी और अपने रोल के लिए काफी तैयारी करनी है। साथ ही मेरा लुक टेस्ट अभी बाकी है। इसके अलावा मैं काफी वक्त बाद करण जौहर के साथ वापस काम करने वाली हूं। इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। '
करीना ने आगे कहा, 'पहले के मुकाबले करण जौहर बतौर निर्देशक काफी बेहतर हो चुके हैं। मैं भी एक एक्टर के तौर पर अब काफी अलग तरह से काम करती हूं। आखिरी बार हम दोनों ने साल 2001 में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काम किया था। इस फिल्म में 'पू' का किरदार में कभी नहीं भूल सकती।'
गौरतलब है की 'तख्त' फिल्म में करीना के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
Published on:
27 Feb 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
