
Kareena kapoor reacts on small clothes comment at arbaaz khan show
बॅालीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan हाल में Arbaaz Khan का वेब शो 'Pinch' का हिस्सा बनी। इस दौरान उनसे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर कई सवाल किए गए। साथ ही एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को सवालों के जवाब भी दिए।
शो के दौरान करीना को ट्विटर पर आए कुछ यूजर्स के कमेंट पढ़कर अपना रिएक्शन देना था। करीना ने एक ट्वीट पढ़ा जिसमें लिखा था, 'जितने अमीर लोग, उतने कम कपड़े।' करीना ने इस ट्रोल का मजाक में जवाब देते हुए कहा कि हम लोग पैसे बचाते हैं। इस पर अरबाज ने भी कहा कि, 'हां, शायद इस वजह से अमीर हैं।'
इसके बाद करीना ने एक बार फिर मजाक में कहा, 'हां, हम बाकी चीजों पर खर्चा करते हैं लेकिन कपड़ों पर खर्चा नहीं करतें।'
शो के दौरान करीना ने यह भी बताया की तैमूर को लेकर उन्हें फिक्र होती है। उन्होंने कहा कि तैमूर को लेकर मीडिया में जिस तरीके का हाइप है उससे बचना चाहिए। वो महज 2 साल का है और इस हिसाब से मीडिया उसे अटेंशन देता है वो ठीक नहीं है। उसकी हर हरकत पर नजर रखना किसी भी मायने में सही नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि 'कई लोग सेलेब्रिटीज़ की फीलिंग्स को लेकर बेहद खराब रवैया रखते हैं। मानों एक्टर के तौर पर हमारी कोई फीलिंग्स ही ना हो। हमें सब सहना पड़ता है।'
Published on:
17 Mar 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
