24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डर से करीना ने अजय देवगन को किस करने से कर दिया था मना, 6 साल बाद खुला राज

करीना-सैफ की शादी 2012 में हो गई और यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई। ब

less than 1 minute read
Google source verification
kareena-kapoor-reaveles-why-she-did-not-kiss-ajay-devgn-in-satyagraha

kareena-kapoor-reaveles-why-she-did-not-kiss-ajay-devgn-in-satyagraha

करीना कपूर और अजय देवगन एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'ओमकारा', 'सत्याग्रह' और गोलमाल सीरीज भी शामिल है। हालांकि दोनों की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें करीना ने अजय देवगन को किस करने से मना कर दिया था। जबिक करीन नो किसिंग पॉलिसी भी नहीं फॉलो करती हैं।

करीना कपूर ने 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर के साथ किसिंग सीन्स दिए थे साथ ही फिल्म 'कमबख्त इश्क' में अक्षय के साथ 10 लिप लॉक सीन्स दिए। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि करीना ने फिर अजय को ना क्यों कहा था।

एक मैगजीन को दिए इंटरव्य में करीना ने बताया कि प्रकाश झा 'सत्याग्रह' में अजय देवगन और करीना कपूर का किसिंग सीन शूट करना चाहते थे। हालांकि करीना ने सैफ से शादी होने के कारण ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। दरअसल यह करीना-सैफ की शादी 2012 में हो गई और यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई। बताया जा रहा है कि करीना को शादी के ठीक बाद बोल्ड सीन देने से गॉसिप होने का डर था।