26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स को आई तैमूर पर दया, कहा ‘बच्चा बेचारा भूखा मर रहा है’, मां करीना ने पलटवार कर दिया ये करारा जवाब

करीना से उनके बेटे Taimur Ali Khan को लेकर सवाल किए गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 16, 2019

इस शख्स को आई तैमूर पर दया, कहा 'बच्चा बिचारा भूखा मर रहा है', मां करीना ने पलटवार कर दिया ये करारा जवाब

इस शख्स को आई तैमूर पर दया, कहा 'बच्चा बिचारा भूखा मर रहा है', मां करीना ने पलटवार कर दिया ये करारा जवाब

बॅालीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khanहाल में Arbaaz Khan के नए शो 'Pinch me' का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी कई Secretबाते शेयर की। साथ ही करीना ने कई Trollers को मुंहतोड़ जवाब भी दिया। शो के दौरान करीना से उनके बेटे Taimur Ali Khan को लेकर सवाल किए गए।

अरबाज खान ने बताया की एक ट्रोलर ने तैमूर की तस्वीर पर लिखा है, 'तैमूर भूखा मर रहा है।' इसपर एक्ट्रेस ने ट्रोलर के जवाब में कहा, 'वो बिचारा भूखा नहीं मर रहा है। मुझे तो लग रहा है की वह आजकल कुछ ज्यादा ही खा रहा है। मोटा लग रहा है।'

गौरतलब है की स्टार किड तैमूर अली खान लगातार अपनी क्यूट तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में तैमूर का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस नए हेयरस्टाइल में तैमूर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल, तैमूर को उनके पापा सैफ अली खान के साथ पापराजी ने स्पॉट किया जहां उनका ये नया लुक देखने को मिला।