
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी पर आधारित बुक 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम पर एक लाइव में करीना ने बुक लॉन्च करने के साथ ही करण जौहर से किताब को लेकर चर्चा की। इस चैट में करीना कपूर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने पति के साथ संबंध नहीं बनाए और इस मामले में उनके पति सपोर्टिव रहे।
'खुश करने के लिए दबाव नहीं डाले'
चैट के दौरान करण जौहर ने करीना से कहा,'आपने खुद बोला कि उन दिनों कैसे आपने संबंध नहीं बनाए और आपके पति ने समझदारी दिखाई। एक महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाने को लेकर क्या धारणाएं होती हैं और खुद एक महिला को कैसा लगता है?' इस पर करीना ने कहा,'एक पुरुष के लिए बहुत जरूरी है कि ऐसे समय में सपोर्ट करे और महिला को सुंदर दिखने या उसे खुश करने के लिए दबाव नहीं डाले।'
'पेट के साथ खुद को लगती हॉट'
करीना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,' लोगों को लगता है...जब आप प्रेग्नेंट होते हो, उन्हें अहसास ही नहीं होता कि आपका मूड, इमोशन, फिलिंग्स क्या हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है। कुछ दिनों, मुझे लगता था कि मैं बहुत शानदार और हॉट लग रही हूंं। मुझे लगता था कि मैं बहुत हॉट लग रही हूं इस पेट के साथ। मैं सैफ से यह बात शेयर करती और वो कहते,'तुम सुंदर लग रही हो।'
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
'रोमांस वाली लाइफ पहले की तरह सुपर एक्टिव रहने का न हो दबाव'
करीना ने कहा कि,' छह-सात महीने के बाद मुझे लगने लगा कि मैं थक गई हूं और सुबह खुद को उठा नहीं पाती हूं। लेकिन कभी-कभी ये अरूचि जैसी महज एक फिलिंग होती है। आप ऐसी मानसिक स्थिति में होते हो कि आपको पता ही नहीं होता कि क्या सोचना है। एक सपोर्टिव पुरुष का होना जरूरी है और अधिकतर पुरुषों को अपनी पत्नियों को प्रेग्नेंसी के दौरान सुंदर लगने का दबाव नहीं देना चाहिए और उन्हें कमतर फील नहीं करवाना चाहिए। ये दबाव नहीं होना चाहिए कि ऐसा हो, या हमारी रोमांस वाली लाइफ पहले की तरह सुपर एक्टिव रहें।
'इस टॉपिक पर महिलाएं बात करने से डरती हैं'
करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला की फिलिंग्स हर किसी चीज से ज्यादा बड़ी हो जाती है। यह इस पर निर्भर करता है कि वह कैसा महसूस करती है और उस विशेष क्षण कैसा फील कर रही है। अगर आपका पति इसे नहीं समझता है, तो फिर आपके बच्चे का पिता कैसे हो सकता है? उसे हर स्थिति में आपसे प्यार करना है। इस टॉपिक के बारे में मैंने किताब में लिखा है क्योंकि अधिकतर महिलाएं इस बारे में बात करने से डरती हैं।
Published on:
09 Aug 2021 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
