'अब कुछ नी होना आंटी': करीना कपूर का ट्रेडमिल पर पसीना बहाते वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल
नई दिल्लीPublished: Sep 06, 2022 10:53:46 am
करीना कपूर खान अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। ये अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। इसके लिए अदाकारा जिम में पसीना बहाने के साथ साथ योगा का भी सहारा लेती हैं। दो बच्चों की मां होने के बाद भी बेबो कमाल की लगती हैं, लेकिन ऐसा दिखने के लिए बेबो खूब मेहनत करती हैं जिसका अंदाजा आप हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो से लगा सकते हैं।


Kareena Kapoor's video sweating out on treadmill goes viral
मंगलवार को बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपने वर्कआउट वीडियो (Kareena Kapoor Workout Video) शेयर किया, जिसमें वो जमकर पसीना बहाती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कितनी बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं। भले ही करीना बहुत बड़ी फूडी हों, लेकिन वो अपनी फिटनेस को लेकर भी कॉन्शियस रहती हैं। इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी ने पर शेयर करते हुए बेबो ने अपनी ननद सोहा अली खान को भी टैग किया और उन्हें इंस्पिरेशन देने के लिए थैंक्स कहा।