13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेब्यू से ठीक पहले सारा के बारे में बोली करीना कपूर, कहा- वो एक पैदाइशी…

सारा जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रही है,

2 min read
Google source verification
sara lali khan

sara lali khan

अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उनकी सौतेली बेटी सारा अली खान पैदाइशी स्टार हैं। करीना ने रविवार को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स-2018 के दौरान मीडिया से बातचीत में यह कहा। करीना और सारा के बीच अच्छे संबंध हैं। सारा जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रही है, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा था कि वह करीना के पेशेवर रवैये से बेहद प्रभावित हैं और वह उनके इस गुण को अपनाना चाहेंगी।

करीना से जब सारा के डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म सुपरहिट होगी लेकिन इससे इतर मुझे लगता है कि वह एक पैदाइशी स्टार है।' पुरस्कार समारोह में 'वीरे दी वेडिंग' की चारों मुख्य अभिनेत्रियों को 'कॉन्फिडेंट ब्यूटी ऑफ द ईयर' का लक्स गोल्डन रोड अवॉर्ड प्रदान किया।

करीना से जब पूछा गया कि क्या वह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होंगी तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। 'केदारनाथ' एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी पृष्ठभूमि साल 2013 में उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ व तबाही पर आधारित है। फिल्म में सारा के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हैं।