29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस ने कहा, ‘तेल लेने गया कॅरियर मैं तो सैफ से शादी करूंगी’

'मैं प्यार की प्यासी हूं। मैं तो शादी के लिए मरी जा रही थी।'

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 01, 2018

Saif Ali khan

Saif Ali khan

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की कमबैक मूवी 'वीरे दी वेडिंग' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर करीना पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर , स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं। करीना कपूर अपनी को स्टार्स के साथ एक फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। प्रमोशन के दौरान एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट पोर्टल को को दिए साक्षात्कार में करीना ने बताया कि फिल्म में उनका जो किरदार है, असल जिंदगी में वह बिल्कुल उसके विपरीत हैं।

कालिंदी और मेरे बीच कोई समानता नहीं: करीना
साक्षात्कार के दौरान जब करीना से पूछा गया कि वह रियल लाइफ में अपनी फिल्म के कैरेक्टर से कितना मेल खाती हैं? इस पर करीना ने कहा कि उनके किरदार 'कालिंदी' और उनके बीच कोई समानता नहीं है। करीना ने कहा कि फिल्म में 'कालिंदी' कमिटमेंट से डरती है जबकि रियल लाइफ में वह खुद ऐसी नहीं हैं।

मैं मरी जा रही थी शादी के लिए:

करीना ने कहा, 'मैं प्यार की प्यासी हूं। मैं तो शादी के लिए मरी जा रही थी।' करीना का यह जवाब सुनकर सोनम चौंक गईं और उनसे पूछा कि क्या वाकई वह शादी के लिए मरी जा रही थी। तो करीना ने कहा' 'हां यह सच है कि मैं सैफ से शादी करने के लिए मरी जा रही थी। '

लोगों ने कहा कॅरियर तबाह हो जाएगा:
करीना ने इंटरव्यू में बताया कि वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिसे लोग यह कहते थे कि क्या कर रही हो, शादी कर लोगी तो तुम्हारा कॅरियर तबाह हो जाएगा। इस पर करीना ने बताया कि वह उन लोगों से कहती थी—'तेल लेने गया कॅरियर। मैं उस इंसान से शादी करना चाहती हूं, जिसे प्यार करती हूं। वह इंसान तो मेरी लाइफ में दोबारा नहीं आएगा ना।'

चार दोस्तों की कहानी 'वीरे दी वेडिंग':
'खूबसूरत' फेम निर्देशक शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' चार दोस्तों की कहानी है। ये चार दोस्त लड़कियां हैं और लड़कियां भी ऐसी, जो बिंदास हैं, शारीरिक संबंध और हमारे समाज में वर्जित ऐसे ही दूसरे विषयों पर बेबाक बात करती हैं। फिल्म में इन लड़कियों का प्रोग्रेसिव एटीट्यूड दिखाया है, वहीं उनकी समस्याओं और उलझनों से भी वाकिफ कराया है।