एक्ट्रेस ने शेयर फोटो के कैप्शन में लिखा, द वर्कआउट पाउट .. इट्स ए थिंग..रियली! हैशटैग वकआउटफ्रॉम होम।
लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दौरान अपने घरों से सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने प्रसिद्ध पाउट की एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर किया, जहां उन्होंने एक भारी व्यायाम दिनचर्या के बाद खुद की एक तस्वीर साझा की।
एक्ट्रेस ने शेयर फोटो के कैप्शन में लिखा, द वर्कआउट पाउट .. इट्स ए थिंग..रियली! हैशटैग वकआउटफ्रॉम होम। बाद में उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान की ड्राइंग की एक और तस्वीर पोस्ट की। करीना ने फिर से इसे इन-हाउस पिकासो के रूप में टैग किया। करीना ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, गर्मियां जल्द ही फिर से यहां आएंगी .. एक दिन समुद्र तट पर। करीना को हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जिसमें इरफान खान और राधिका मदान भी थे।
आपको बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर करती रहती है। पिछले दिनों ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है।