
Kareena Kapoor Karisma Kapoor hildhood memories
नई दिल्ली | बॉलीवुड की फेवरेट सिस्टर्स करिश्मा कपूर (Kareena Kapoor) और करीना कपूर (Karisma Kapoor) आजकल अपने बचपन को खूब याद कर रही हैं। हाल ही में करीना कपूर ने बहन करिश्मा के साथ बचपन की बहुत ही प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम (Kareena Karisma Instagram Photos) पर पोस्ट की। करीना ने फैंस से उनके बचपन की यादों को शेयर करने को कहा था। साथ ही कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) में कमजोर बच्चों को बचाने के लिए समर्थन भी मांगा था। करीना ने करिश्मा के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों किसी फंक्शन में बैठकर कुछ खाते (Kareena Karisma childhood party photos) हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बेबो ने बहन लोलो को जन्मदिन (Bebo shared video for Lolo) पर एक खास तोहफा दिया है जिसमें उनकी सभी यादों को कैद किया गया है।
दरअसल, करीना कपूर खान ने बहन करिश्मा के लिए एक खास वीडियो (Kareena Karisma special video) बनाया है जिसमें दो बहनों की खूबसूरत यादें नजर आ रही हैं। कपूर सिस्टर्स के बचपन से लेकर उनकी फैमिली पिक्चर्स तक वीडियो में यादों का पूरा भंडार है। करीना और करिश्मा ने इतने सालों में जो साथ वक्त बिताया उसका एक नजारा इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। साथ ही करिश्मा की फिल्मों की भी बेहतरीन तस्वीरों को इसमें जोड़ा गया (Karisma collage video) है। करीना ने इस वीडियो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा- सबसे साफ, सबसे कीमती प्यार हमेशा! मेरी बहन, मेरी दूसरी मां और मेरी सबसे अच्छी दोस्त.. जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं लोलो को..
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
इसके अलावा करीना ने करिश्मा के साथ बचपन की एक और फोटो (Kareena Karisma childhood photo) शेयर कर लिखा- मेरे बचपन की कुछ बहुत खूबसूरत यादें जिसके वजह से आज मैं ऐसी हूं। लेकिन ऐसे बहुत से बच्चे हैं दुनिया में जिन्हें ये सब नहीं मिल पाता। कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) से ये और भी बुरा होने वाला है। यूनीसेफ (UNICEF) ऐसे गरीब और कमजोर बच्चों के लिए आजीवन सहायता प्रदान कर रहा है। मैंने उनका काम देखा है और कीमती जिंदगियां बचाने के लिए डोनेट किया है। जाहिर है करीना ने सभी से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है।
Published on:
26 Jun 2020 02:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
