scriptkareena-kapoor-skin-care-used-to-apply-toothpaste during pregnancy | प्रेग्नेंसी के दौरान इस वजह से चेहरे पर टूथपेस्ट लगाती थीं करीना कपूर | Patrika News

प्रेग्नेंसी के दौरान इस वजह से चेहरे पर टूथपेस्ट लगाती थीं करीना कपूर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2021 09:55:44 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान भी करीना ने घरेलूू उपायों का इस्तेमाल किया था। जिससे उनकी त्वचा हमेशा ग्लो करती रहती है। इस बात का खुलासा करीना ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में किया है।

kareena_kapoor.jpg
kareena Kapoor
नई दिल्ली। बॉलीवुुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। करीना को इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी वक्त हो चुका है। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। यही वजह है कि करीना को अपने आप में एक ब्रैंड कहा जाता है। फिल्मों के लिए तो डायरेक्टर्स उनका लंबा इंतजार करते ही हैं। साथ ही, उन्हें विज्ञापनों में लेने के लिए भी मेकर्स की होड़ लगी रहती है। मौजूदा वक्त में वह कई ब्रांड का प्रचार करती हैं, जिसके लिए वह मोटी फीस वसूलती हैं। हालांकि, जब उनकी खुद की स्किन केयर की बात आती है तो वह महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की बजाए घर के उपायों पर विश्वास रखती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.