31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैमूर अली खान बने टपोरी, पैपराजी को देख बोले- ए भाई लोग, देखें Video

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने जब से जन्म लिया है, तभी से वो पैपराजी के फेविरट बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
2677332b-38fe-4c51-aeb2-5930ae2c90f7.jpeg

नई दिल्‍ली: तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने जब से जन्म लिया है, तभी से वो पैपराजी के फेविरट बने हुए हैं। तैमूर की एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी उनके आगे-पीछे घूमते रहते हैं और आए दिन तैमूर की नई-नई तस्वीर और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए रहते हैं। एक बार फिर पैपराजी ने अपने कैमरे में तैमूर की ऐसी हरकत कैद की कि उनका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सारा अली खान ने उठाया गंगा आरती का लुत्फ, वायरल हुईं तस्वीरें

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और नानी बबीता कपूर (Babita Kapoor) के साथ कहीं जा रहे हैं। इस दौरान तभी तैमूर कैमरे को देखकर 'ए भाई लोग' चिल्लाते हैं। इसे सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। तैमूर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा तैमूर का एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा था। इस वीडियो में करीना के छोटे नवाब सड़क पर डॉगी को देखकर इतना खुश हो जाते हैं कि डॉगी-डॉगी चिल्लाने लगते हैं। उनकी इस क्यूटनेस ने भी सबका ध्यान खींचा।

आपको बता दें कि तैमूर अली खान की रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। कभी मीडिया को गुस्सा दिखाते हुए तो कभी मम्मी करीना कपूर पर गुस्सा करते हुए उनका वीडियो खूब सुर्खियां बटोरता है। बात करें करीना कपूर की तो वो जल्द ही अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं।