
Kareena kapoor sridevi
बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा रहीं श्रीदेवी हर किसी की फेवरेट रहीं। इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई और शायद ही हो सकता है। श्रीदेवी ने हर जॉनर के अलग-अलग किरदारों से सभी को इम्प्रेस किया था। उनकी एक्टिंग से कई एक्ट्रेस प्रभावित हैं। उनमें से एक हैं करीना कपूर खान। करीना ने बड़े पर्दे पर कई प्रकार के किरदार निभाए है। चाहे 'कभी खुशी कभी कम' में स्टा इलिश किरदार हो या फिर 'ओमकारा' में साधारण भूमिका। इतने सालों से उन्होंने अपनी अदाजों से सभी का दिल जीत लिया है। अभी भी वह काफी अलग अलग किरदारों के साथ प्रयोग कर रही हैं और कुछ हटके भूमिकाएं करना चाहती हैं। करीना का कहना है कि वह बचपन से ही श्रीदेवी से प्रभावित रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वह भी श्रीदेवी के निभाए एक किरदार को पर्दे पर निभाना चाहती हैं।
डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' के एक हालिया एपिसोड में बेबो ने कहा कि वह फिल्म 'चालबाज' में निभाए गए श्रीदेवी के डबल रोल को करना चाहती हैं। करीना के साथ-साथ बॉस्को मार्टिस और रफ्तार भी इस शो के जज हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह अभी तक करीब 35 बार इस फिल्म को देख चुकी हैं और अब उनकी इच्छा हैं कि किसी फिल्म में डबल रोल करना।
करीना ने कहा कि मैं हमेशा से ऐसी फिल्म में काम करना चाहती हूं जिसमें मैं 'सीता और गीता' या 'चालबाज' की तरह डबल रोल निभा सकूं। उन्होंने कहा कि मुझे आज तक ऐसे डबल रोल का ऑफर ही नहीं मिला जोकि बहुत अजी ब है। मेरी दिली इच्छा है कि मैं भी कोई ऐसा किरदार निभाऊं।
इस हफ्ते 'डांस इंडिया डांस' में करीना अपने पति सैफ अली खान के गाने ‘तमंचे पे डिस्को’ पर थिरकती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीना कपूर स्टेज पर कंटेस्टेंट्स और शो के जज बॉस्को मार्टिस और रफ्तार के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में काम कर रही हैं। इस में मूवी में अक्षय और करीना के साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका नजर आएंगे। इसके साथ ही वह इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में भी काम कर रही हैं। साथ ही, करीना कपूर को करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया गया है।
Updated on:
01 Aug 2019 06:29 pm
Published on:
01 Aug 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
