
Kareena Kapoor Wishes Her Ex Boyfriend Shahid Kapoor On His Birthday
नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि 25 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor Birthday ) ने अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके चाहने वालों ने बेहद ही खास अंदाज में एक्टर को बर्थडे विश किया। इस दौरान एक पोस्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। शाहिद के जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) ने भी शाहिद को बर्थडे विश किया। जिसके बाद से एक बार फिर शाहिद और करीना की जोड़ी सुर्खियों में आ गई है।
शाहिद कपूर को बर्थडे विश करते हुए करीना कपूर ने फिल्म 'जब वी मेट' ( Jab We Met ) की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह शाहिद संग बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'हैप्पी बर्थडे आदित्य कश्यप। तुम्हें अपने प्यारे से परिवार संग अपना यह दिन अच्छे बिताओ।' इस पोस्ट पर शाहिद कपूर को भी टैग किया गया है। आपको बता दें फिल्म जब वी मेट में शाहिद और करीना साथ में नज़र आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
वैसे आपको बता दें कि जिस अकाउंट से शाहिद कपूर को बर्थडे विश किया गया है। वह करीना का इंस्टाग्राम फैन अकाउंट ( Kareena Kapoor Fan Account ) है। जिस पर 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। आपको बतातें चलें कि एक दौर था। जब बी-टाउन में शाहिद और करीना के अफेयर्स के चर्चे अक्सर सुनाई देते थे। वैसे ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों को फिल्म उड़ता पंजाब में साथ देखा गया था। खैर, आज दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। जहां करीना ने सैफ अली खान ( Saif Ali khan ) संग शादी कर ली है। वहीं शाहिद भी मीरा राजपूत ( Mira Rajput ) संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Published on:
26 Feb 2021 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
