11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pics: करीना सारा और सैफ दिखे एक साथ, ऐसा बहुत कम समय ही होता है

करीना सारा और सैफ दिखे एक साथ, ऐसा बहुत कम समय ही होता है

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Aug 05, 2018

kareena kapoor khan

बॉलीवुड के बी- टॉउन में अक्सर नये नये रिश्ते बनने की खबर आती रहती है। कई बार रिश्तों के बिखराव को लेकर भी तमाशा होता है। पर कुछ ऐसे किस्से भी हैं जहां रिश्तों की मजबूती दिखाई पड़ती है।

Saif sara And Kareena kapoor khan

जी हां हम बात कर रहे हैं एक्टर सैफ अली खान के परिवार की। उनकी बहन और उनके पति कुणाल खेमू के घर शनिवार की रात एक गेट- टूगेदर हुआ जहां खान परिवार की मौजूदगी दिखी।

Sara ali khan And Kareena kapoor khan

खास बात तो यह है कि सारा अली खान और करीना कपूर खान एक साथ दिखीं। वैसे तो दोनों में कोई मन मोटाव नहीं हैं लेकिन पब्लिकली दोनों को एक साथ बहुत कम देखा जाता है।

Saif sara And Kareena kapoor khan

बता दें कि सारा अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। वह उनके साथ ही रहती हैं। घर से बाहर आते ही तीनो व्हाइट ड़्रेस में कैमरे में कैद हो गए। वहीं सारा पिता सैफ के साथ बाते करती हुई नजर आईं।

Saif sara And Kareena kapoor khan

जब सारा पिता संग बातें कर रही थीं तो करीना उनसे कुछ कदम पीछे दिख रही हैं और जब सारा के जाने का वक्त हुआ तो करीना उन्हें गले लगाकर विदा किया।