
तैमूर ने की फरमाइश! अपना तीसरा बर्थडे कुछ इस तरह मनाएंगे पटौदी खानदान के चिराग, करीना ने बताया पूरा बर्थडे प्लान
करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) के बेटे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) 20 दिसंबर को अपना तीसरा बर्थ डे मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर पूरा परिवार खास तैयारियों में जुट गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान करीना ने बताया कि तैमूर का बर्थडे मुबंई में ही सेलिब्रेट किया जाएगा।
इस बार उनके बेटे ने दो केक काटने की फरमाइश की है, जिसमें एक केक पर हल्क बना होगा और एक पर सेंटा क्लाज। क्योंकि तैमूर को लगता है कि वह उन दोनों जैसे दिखते हैं। एक्ट्रेस बताती हैं कि वो और सैफ दोनों आने वाली फिल्मों के प्रमोशन में लगे हैं, इसलिए बर्थडे परिवार के साथ ही मनाएंगे। एक छोटी सी पार्टी रखी जाएगी जिसमें तैमूर के कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया जाएगा।
गौरतलब है कि इन दिनों करीना अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' ( good newws ) के प्रमोशन में जुटी हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। मूवी में करीना के अलावा एक्टर अक्षय कुमार ( akshay kumar ) , दिलजीत दोसांझ ( diljit dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( kiara advani ) लीड किरदार में हैं।
Published on:
16 Dec 2019 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
