
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की बायोपिक सीरिज 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का ट्रेलर जारी हो चुका है। यह ट्रेलर काफी हिट साबित हुआ। इसी खुशी में कल मुंबई में एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया गया।

पार्टी में सनी लियोनी पीले रंग के वनपीस में नजर आईं। इस दौरान वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं।

पार्टी के दौरान पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नजर आईं।

बता दें सनी की बॅायोपिक में 14 साल की अभिनेत्री रयसा सौजानी ने छोटी सनी की भूमिका निभाई है। बता दें कुछ दिन पहले ही सनी ने फिल्म के मोशन पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया।

इसे अपलोड कर उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी जल्द एक खुली किताब होगी..करनजीत कौर से सनी लियोनी तक की मेरी यात्रा का प्रीमियर 16 जुलाई को हो रहा है।’