
सालों बाद एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापस लौटी करिश्मा कपूर, अब दिखेंगी इस वेबसीरीज में...
बॉलीवुड एक्ट्रेस Karishma Kapoor फिल्मों से दूर अब वेबसीरीज में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। जी हां, वब जल्द ही Alt Balaji की नई वेब-सीरीज mentalhood में अहम रोल अदा करती नजर आएंगी।
'मेंटलहुड' मदरहुड के एक दिलचस्प सफर पर आधारित है। इस वेब सीरीज का निर्देशन करिश्मा कोहली करेंगी। वेबसीरीज में करिश्मा मीरा शर्मा की भूमिका अदा करेंगी। पूरी वेब सीरीज में 'बच्चों के पालन-पोषण को लेकर कहानी बयां की जाएगी।
हाल में इस बारे में जब खुद करिश्मा से बात की गई और उनसे उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहती थी। लेकिन इस वेब सीरीज की स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझे इसमें दिलचस्पी पैदा हुई। यह स्क्रिप्ट आज की मां के बारे में है, जिसकी कहानी काफी स्ट्रांग है। इस वेबसीरीज को देखकर सभी उम्र की महिलाएं और खासकर माताएं अपने आपको मेरे किरदार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगी। यह स्टोरी ऐसी है, जिससे मैं अभी गुजर रही हूं। 'मेंटलहुड' वेब सीरीज देखकर युवा और उम्रदराज दोनों तरह के पेरेंट खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। मेरा किरदार आज की मां पर आधारित है और एक इंसान के रूप में, वह सही काम करने में विश्वास रखती है। हालांकि इस समय मैं अपने सभी प्यारे सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं।'
Published on:
26 May 2019 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
