बॉलीवुड

तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर को अपने पति से मिलते हैं इतने रुपए जान कर हैरान हो जाओगे

90 के दशक में खूबसूरत अदाकारा में शामिल रही करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्मों से करोड़ों फैंस का दिल जीता लेकिन वह पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर बनी हुई है और ना ही किसी टीवी सीरियल में काम कर रही है तो करिश्मा का घर आखिर चलता कैसे है?  

2 min read

करिश्मा कपूर का नाम एक सक्सेसफुल हिरोइन को तौर पर लिया जाता है। करिश्मा, कपूर खानदान की पहली बेटी भी है, जिन्होंने घर के रूल्स के खिलाफ जाकर एक्टिंग में अपना करियर बनाया था। लोगों के दिलों में करिश्मा की अलग जगह बनी हुई है। फिलहाल करिश्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फिर भी करिश्मा काफी लग्जरी वाली लाइफस्टाइल जीती आई है। करिश्मा के रहन सहन को देखकर सबके दिमाग में यही सवाल आता है कि ना ही वह फिल्में करती है और ना ही ज्यादा एड में दिखती हैं तो उनके घर का खर्च आखिर कैसे चलता है।

हम आपको बता दें कि करिश्मा कपूर की शादी दिल्ली के एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन से हुई थी। लेकिन कुछ आपसी विवादों के कारण 2016 में उनका तलाक मंजूर हो गया था. इन दोनों का तलाक बॉलीवुड इतिहास का सबसे महंगे तलाक हो में से एक था। एक रिपोर्ट के अनुसार तलाक लेते समय करिश्मा कपूर ने एक मोटी रकम भी दी गई थी।

तलाक के के बाद मिले करिश्मा करोड़ों रुपए

एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को दी गई थी लेकिन आपको बता दें तलाक के बाद संजय कपूर ने अपने पत्नी को 14 करोड का ***** खरीद कर दिया था और वह जिस घर में रहते थे वह घर भी करिश्मा को दे दिया था। वे चाहते थे कि उनके बच्चों की परवरिश में कोई कमी ना है। इतना पैसा देने के बाद भी वह करिश्मा कपूर को हर महीने लाखों रुपए देते हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि अपने बच्चों के लिए करिश्मा कपूर और संजय कपूर की आपसी सहमति बनी है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिल गई थी लेकिन संजय कपूर को भी साल में एक दो महीने बच्चों के साथ रहने का मौका भी दिया था। इसी वजह से इन दोनों पति-पत्नी के बीच में बच्चों की वजह से आपसी सहमति बनी हुई है।

संजय कपूर बच्चों पर करते हैं लाखों रुपए खर्च

हम आपको बता दें कि बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास होने के बावजूद भी संजय कपूर अपने बच्चों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। तलाक के वक्त भी संजय कपूर ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए 14 करोड़ का ब्रांड खरीद कर दिया था और उसके बाद भी हर महीने 10 लाख रुपए करिश्मा कपूर को देते हैं। ताकि बच्चों की परवरिश में कोई कमी ना आए। अक्सर ये दोनों अपने बच्चों के जुड़ाव के कारण एक-दूसरे के साथ देखे जाते हैं।

Published on:
31 Oct 2021 08:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर