
Karishma Kapoor said It is myth that Kapoor bahus do not work
करिश्मा कपूर ने कहा है कि लोगों को ये भ्रम है कि कपूर खानदान अपनी बहुओं को काम करने की इजाजत नहीं देते हैं। करिश्मा ने कहा- 'ये भ्रम है कि कपूर परिवार की बहुएं काम नही करती हैं।' जहां तक मेरी मां(बबिता कपूर) या आंटी(नीतू कपूर) की बात है तो उन्होंने अपने मर्जी से शादी के बाद काम ना करने का फैसला किया था। लेकिन दूसरी तरफ जैनिफर आंटी ( शशि कपूर की पत्नी) और गीता आंटी ( शम्मी कपूर की पहली पत्नी) ने शादी के बाद भी काम जारी रखा था।
#wegotthemoves‼️😉😂#candid📸#repost#indiatodayconclave2018#sisters @india.today
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
वहीं करीना कपूर ने भी बताया कि- 'हमारे माता-पिता बहुत ही खुले मिजाज के हैं। उन्होंने हमेशा हमें वो करने दिया जो हम करना चाहते थे। खास तौर पर मेरे पिता बहुत ही सपोर्टिव थे। उन्होंने हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।'
बचपन के दिनों को किया याद
करिश्मा ने अपनी बचपन की यादों को याद करते हुए बताया कि- 'हर वीकेंड पर हम अपने R.K. Studio से होते हुए अपने ग्रैंड पेरेंट्स से मिलने चैम्बूर जाया करते थे। तब मुझे एहसास होता था कि हमारे परिवार में कितने प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। हम हमेशा से अपने परिवार के इस सफर का हिस्सा बन अपना योगदान देना चाहते थे।
#keepsmiling😊#staypositive➕#lifemantra #aboutlastnight✨#behindthescenes#worklife
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी को फॉलो करती थी करीना
करीना ने बताया कि वो माधुरी दीक्षित और करीना कपूर से काफी इंस्पायर्ड थी। उन्होंने बताया- 'बचपन में मैंने हजारों दफा उनके निभाएं गानों पर शीशे के सामने परफोर्म किया है। परफोर्म करते हुए मैं कई बार सोचती थी कि मैं यहां रुम के अंदर क्या कर रही हूं? मैं हमेशा कमरे से बाहर निकलकर 'एक..दो..तीन..' गाने पर परफोर्म करना चाहती थी। '
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on
श्रीदेवी को किया याद
श्रीदेवी को याद करते हुए करिश्मा ने बताया- जब हमें श्रीदेवी के निधन के बारे में पता चला तो हम शोक में डूब गए। हमने दशकों तक उन्हें फॉलो किया है और अचानक हमें पता चलता है कि वह हमारे बीच नहीं रही। हम सभी ये जानते हैं कि स्टारडम हमेशा के लिए नहीं होता है।
Updated on:
12 Mar 2018 03:29 pm
Published on:
11 Mar 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
