24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूबसूरत करिश्मा कपूर ने शेयर की एक पुरानी तस्वीर, आईब्रो को लेकर कही ये बात

करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) ने शेयर की 27 साल पुरानी एक तस्वीर तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा आईब्रो गेम स्ट्रॉन्ग (eyebrow game strong) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने करिश्मा की तस्वीर पर किया कमेंट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 17, 2019

करिश्मा कपूर ने शेयर की 27 साल पुरानी एक तस्वीर

करिश्मा कपूर ने शेयर की 27 साल पुरानी एक तस्वीर

ई दिल्ली। कपूर खानदान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) 90 दशक की सबसे पॉपुलर और कामयाब हीरोइनों में से एक है। करिश्मा कपूर की मासूमियत और खूबसूरती के सभी दीवाने थे। आज भी करिश्मा कपूर का जादू इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया हुआ है। करिश्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में करिश्मा ने अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें:- 'टिकटॉक' पर करिश्मा कपूर की हमशक्ल मचा रही है धूम, खूब वायरल हो रही हैं वीडियोस

View this post on Instagram

Eyebrow game strong 😽 me at 18 ! #flashbackfriday

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर ने अपनी 27 साल पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है- आईब्रो गेम स्ट्रॉन्ग (Eyebrow game strong) जब मैं 18 साल की थी। फोटो शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये मेरे तरह का आईब्रो है। वैसे आप अगर इस तस्वीर को देखें तो करिश्मा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: साल 2019 में चला इन टॉप 10 फिल्मों का जादू, 'वार' से 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्में हैं शामिल

वैसे आपको बता दें कि करिश्मा कपूर,कपूर खान की पहली बेटी है जिन्होंने ने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, राजा हिंदुस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं।