
Karishma Sharma
'रागिनी एमएमएस रिर्ट्न्स' में बोल्ड किरदार में नजर आ चुकी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक बार ब्लैक हॉट ड्रेस में बोल्ड फोटोशूट करा सुर्खियों में हैं। उनके इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी आपने करिश्मा के फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरें खूब देखी होगी, लेकिन उनके ताजा फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरें देखकर आप भी दांतों तले अंगूली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। उनके ताजा फोटोशूट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बलखाते हुए चलती नजर आ रही हैं। इतना नहीं इस वीडियों में करिश्मा अपने अंडरगा्रमेंट्स को भी खूब एक्सपोज करती नजर आ रही हैं।
C O M I N G S O O N #staytuned 🔥 @karishmasharma22 🎥 @aishwarya_nayak_photography #styledbyme
A post shared by Prshant Mangasuli (@prashantmangasuli) on
ऐश्वर्या नायक ने किया कैमरे में कैद
बात करें करिशमा के इस बोल्ड फोटोशूट की तो इसे ऐश्वर्या नायक ने अपने कैमरे में कैद किया है। इसके साथ ही करिश्मा का स्टाइल प्रशांत मंगासूली ने किया है। करिश्मा इस वीडियो को प्रशांत मंगासूली के इंटस्टागा्रम पर अपलोड किया गया है। वहीं फोटोशूट के लोकेशन की बात करें तो इसे अंधेरी के एक बार और कैफे में शूट किया गया है।
मैगजीन कवर के पपर्ज से कराया फोटोशूट
यह तो अभी तक क्लियर नहीं हो सका है कि करिश्मा ने यह बोल्ड फोटोशूट किसी मैगजीन के कवर के लिए करवाया है या किसी और पपर्ज से। बता दें कि करिश्मा ने पहली ऐसा बोल्ड फोटोशूट नहीं करवाया है इससे पहले भी कई बार वे इस तरह के फोटोशूट करवा चुकी हैं। करिश्मा हमेशा इंडस्ट्री में अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड वीडियो के लिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वो पहले इस तरह के फोटोशूट कराकर तारीफें बटोर चुकी हैं।
सबको अपनी हॉट अदाएं दिखाना चाहती हैं करिश्मा
हाल में करिश्मा एक अपनी हॉटनेस को लेकर एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे लगता है कि मैं किसी इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराने के लिए काफी हॉट हूं, और मैं अपनी बोल्ड अदाएं सबके दिखाना चाहती हूं।' बता दें कि करिश्मा इंस्टाग्राम की सबसे हॉट गर्ल्स में शुमार हैं।
Published on:
03 May 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
