
karishma sharma
इन दिनों वेबसीरीज रागिनी एमएमएस 2 को लेकर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सीरीज में अपने हॉट सीन्स देकर उन्होंने तहलका सा मचा दिया है। लेकिन हद तो तब हो गई जब करिश्मा ने सबके सामने ऐलान कर दिया कि स्क्रिप्ट की डिमांड हुई तो उन्हें न्यूड होने में कोई दिक्कत नहीं है।
अभी तक वेबसीरीज में करिश्मा ने वैसे भी काफी सेमी न्यूड सीन दिए हैं। लेकिन एकता कपूर की ये वेबसीरीज चर्चे में तब आई जब करिश्मा ने एक्ट्रेस साक्षी प्रधान के साथ लेस्बियन सेक्स सीन फिल्माया।
बता दें हाल में करिश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने सीन को डिसकस करते हुए बताया कि, 'हमने ये सीन बहुत अच्छे से किया है। साक्षी और मुझे ये सीन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। ये सीन फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए जरूरी था।जब ये सीन शूट हुआ तो डायरेक्टर केन घोष के अलावा सिर्फ दो लोग वहां मौजूद थे। ये सीन मेरी मां ने भी देखा है। उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं हुई। आज कल के सिनेमा में ये सब नॉर्मल हो गया है। इसलिए उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई।'
करिश्मा ने ये भी बताया कि जब पहली बार लेस्बियन सेक्स सीन के बारे में उन्हें बताया गया था तो उन्हें ये सब काफी फनी लगा था। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ये सिर्फ मेरा काम ही है।
इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर केन घोष ने खुलासा किया कि, 'हमने इस दृश्य को शूट करने से पहले एक वर्कशॉप आयोजित की थी। जिस पर ऐसे सीन को शूट करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही हम सेट के सारे दरवाजे बंद कर चुके थे।जहां कोई प्रवेश नहीं कर सकता था और न ही सीन खत्म होने से पहले बाहर जा सकता था। क्रू भी सारा फीमेल था।'
Updated on:
25 Jan 2018 04:15 pm
Published on:
25 Jan 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
