2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ragini MMS Returns के नए पोस्टर को देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 11, 2017

raginimms

raginimms

एकता कपूर की फिल्में हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रही हैं। इन दिनों उनके एक वेब सीरीज की चर्चा जोरों पर है। इस सीरीज का नाम है- ‘रागिनी एमएमएस 2.2’। हाल ही इस फिल्म का फस्र्ट लुक सामने आया था, जो होश उड़ाने वाला था। अब इसका पोस्टर जारी किया गया है। यकीन मानिए, इस पोस्टर से आपकी नजरें नहीं हटेंगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि सीरीज का फस्र्ट लुक के साथ ही जो पोस्टर जारी किया गया है, उसे देखने के बाद यह कहना सही होगा कि इस वेब सीरीज में हॉरर और बोल्डनेस का कॉम्बिनेशन दर्शकों के होश उड़ा देगा। पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है।


बता दें कि रागिनी एमएमएस रिटन्र्स के नए पोस्टर में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा टॉपलेस नजर आ रही हैं और उनके साथ इसमें सिद्धार्थ गुप्ता भी दिख रहे हैं। इस पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है कि यह शो हम लोगों काफी झटके देने वाला है।

वैसे इस पोस्टर में गौर करने वाली बात यह है कि जहां सिद्धार्थ और करिश्मा एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले दिख रहे हैं तो वहीं उनके ऊपर लाल साड़ी में कोई उन्हें देख रहा है। जिसका चेहरा पोस्टर में नहीं दिखाया गया है। इसकी वजह से इस शो को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाता है कि आखिर इसकी कहानी क्या होने वाली है। साथ ही हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि रागिनी एमएमएस रिटन्र्स का यह नया पोस्टर अब तक भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म का सबसे बोल्ड पोस्टर है।