मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने तलाक को लेकर भले ही कुछ कहने से कतरा रही हों, लेकिन सच यह तो यह है कि उनके पापा रणधीर कपूर पिछले दिनों साफ-साफ कहा था कि तलाक संजय कपूर नहीं, मेरी बेटी करिश्मा कपूर ले रही है। दरअसल शनिवार को आयोजित क एक Beauty Awards समारोह में करिश्मा शिरकत करने पहुंची थीं। इस मौके पर जब उनसे तलाक से संबंधित सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वो कुछ नहीं कहना चाहतीं। चूंकि सवाल यह उठता है कि आखिर तलाक के सवाल पर करिश्मा ने कुछ कहा क्यों नहीं? सूत्रों की मानें, तो संजय और करिश्मा की लड़ाई का असर बच्चों काफी पड़ रहा है। करिश्मा इसीलिए तलाक संबंधी किसी भी सवाल का जवाब देने से वो बच रही हैं।