28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिश्मा कपूर को पहली फिल्म में लड़के जैसी दिखने की वजह से होना पड़ा था बुरी तरह ट्रोल, इस फिल्म ने बदली किस्मत

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद से जुड़े कई खुलासे किए। जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।

2 min read
Google source verification
karishma_kapoor_male_look_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद से जुड़े कई खुलासे किए। जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों। करिश्मा कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ''मेंटलहुड'' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वेब सीरीज के जरिए एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। लेकिन इसके अलावा करिश्मा उस वक्त चर्चा में आ गईं जब उन्होंने बताया कि कैसे उनके लुक को लेकर लोगों ने उनका मजाक बनाया। यहां तक कि उन्हें लड़के जैसी लुक वाली कहा जाता था।

View this post on Instagram

Eyebrow game strong 😽 me at 18 ! #flashbackfriday

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

करिश्मा कपूर की पहली फिल्म थी 'प्रेम कैदी'। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के हीरो हरीश कुमार (Harish Kumar) थे। लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद करिश्मा के लुक का काफी मजाक बनाया गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि उन्होंने कई रिजेक्शन भी झेले हैं, जिसकी वजह से कई रातें उनकी रोते हुई बीती थीं। लेकिन साल 1996 में आई फिल्म ''राजा हिंदुस्तानी'' (Raja Hindustani) ने करिश्मा की किस्मत को चकमा दिया।

''राजा हिंदुस्तानी'' में करिश्मा का मेकओवर किया गया। फिल्म में करिश्मा के लुक ने तो कहर ढाया ही साथ ही उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई। इतना ही नहीं फिल्म का कीसिंग सीन उस वक्त सुर्खियों में था। इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म के बाद करिश्मा के पास कई बड़ी फिल्में आईं। जिसमें ''जुड़वा'', ''हीरो नंबर 1'' और ''दिल तो पागल है'' शामिल हैं।