9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सुनील शेट्टी की इस शरारत से बुरी तरह डर कर रोने लगीं थी करिश्मा कपूर, पुलिस बुलाने की हो गई थीं तैयार

करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी को लेकर खुलासा किया था कि कैसे उनकी एक शरारत की वजह से वह रोने लगी थीं और पुलिस बुलाने के लिए भी तैयार हो गई थीं।

2 min read
Google source verification
Karisma Kapoor reveals she cried over Suniel Shetty prank

Karisma Kapoor and Suniel Shetty

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने अंदाज के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक बार करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को लेकर खुलासा किया था कि कैसे उनकी एक शरारत की वजह से वह रोने लगी थीं और पुलिस बुलाने के लिए भी तैयार हो गई थीं। आइये जानते हैं आगे की कहानी।

पुलिस बुलाने के लिए भी तैयार हो गई थीं

दरअसल कुछ समय पहले करिश्मा कपूर इंडियन आइडल के मंच पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पर सुनील शेट्टी को लेकर खुलासा किया है कि प्रैंक्स के मामले में एक्टर हमेशा ही आगे रहते थे। और कैसे उनकी एक शरारत की वजह से वह रोने लगी थीं और पुलिस बुलाने के लिए भी तैयार हो गई थीं।

करिश्मा कपूर ने इस किस्से के बारे में बताया था कि दरअसल हम फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि दो लोग खंजर लेकर एक-दूसरे की ओर तेजी से बढ़ रहे थे। कुछ ही देर में उन दोनों ने आपस में लड़ना शुरू कर दिया। जिसके देखकर मैं काफी डर गई थी।

यह भी पढ़ें: ...जब रिपोर्टर के इस सवाल पर भड़क गए थे अभिषेक बच्चन, अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे अक्षय कुमार

सुनील शेट्टी ने बताया कि यह केवल प्रैंक था

करिश्मा कपूर ने बताया था कि मैं इतनी ज्यादा डर गई थी कि यूनिट के लोगों से पुलिस बुलाने और उनकी लड़ाई को रोकने के लिए कहने लगी थी। ये सब देखकर में रोने लगी थी, जिसके बाद सुनील शेट्टी ने बताया कि यह केवल एक प्रैंक था।

इसके अलावा करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी से जुड़े एक और किस्से के बारे में बताया था कि हम चेन्नई में जब शूटिंग कर रहे थे तो मैंने देखा कि एक व्यक्ति धोती पहने कुछ दूरी पर बैठा हुआ था। उसके आसपास भी लोगों का झुंड लगा हुआ था। मुझे लगा कि वह साउथ के कोई सीनियर आर्टिस्ट होंगे, जिन्हें मैं नहीं जानती।

हमने साथ में तस्वीरें लीं और 20 मिनट तक बातें की

सुनील शेट्टी ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा। जिसके बाद हमने साथ में तस्वीरें लीं, बातें भी कीं। वहीं, थोड़ी देर में शॉट के लिए वह व्यक्ति मेरा मेकअप करने आया। मैं यह देखकर हैरान हो गई और तुरंत ही सुनील शेट्टी के पास गई। उन्होंने मुझे बताया कि वह व्यक्ति उनका मेकअप आर्टिस्ट था। ये सुनकर मैं इस बात से दंग रह गई थी।

यह भी पढ़ें: जब अनुष्का शर्मा ने भरी महफिल में रणबीर में जड़े थे थप्पड़, गुस्से से लाल हो गए थे एक्टर, फिर..