
Kartik Aaryan
अभिनेता कार्तिक आर्यन Kartik Aaryan की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' हाल ही रिलीज हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई खुलासे किए। एक टॉक शो के दौरान कार्तिक ने अपनी पसंद और नापसंद को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि एक्टिंग और सेक्स उनके लिए ब्रेड और बटर की तरह हैं। दोनों को ही छोड़ना इतना आसान नहीं है। मेरे जीवन में एक्टिंग, सेक्स और प्यार तीनों साथ चलते हैं।
कार्तिक ने कहा, 'मैं पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन छिपाना भी पसंद नहीं। मैं किसी रेस्तरां में डिनर करना इसलिए बंद नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वहां पर फोटोग्राफर्स हैं।'
कार्तिक ही नहीं, अनन्या पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं केवल एक को छोड़कर अपने किसी भी एक्स बॉयफ्रेंड की दोस्त नहीं हूं, क्योंकिे मुझे कुछ सवालों के जवाब चाहिए थे। उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। मैं अभी उसके जवाब का इंतजार कर रही हूं।' ब्रेकअप्स से उबरने के बारे में अनन्या ने कहा, 'ब्रेकअप से उबरने का सबसे अच्छा तरीका किसी और के साथ मूव ऑन करना होता है।'
Published on:
07 Dec 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
