29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार आलिया भट्ट संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, संजय लीला की ‘गंगुबाई’ के लिए किया अप्रोच

पहले चर्चाएं थी कि लीड एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर उनके अपोजिट नजर आ सकते हैं, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि संजय 'गंगुबाई' फिल्म के लिए एक्टर कार्तिक आर्यन को अप्रोच कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 30, 2019

पहली बार आलिया भट्ट संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, संजय लीला की 'गंगुबाई' के लिए किया अप्रोच

पहली बार आलिया भट्ट संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन, संजय लीला की 'गंगुबाई' के लिए किया अप्रोच

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली फिल्म ( sanjay leela bhansali ) 'इंशाअल्लाह' ( inshallah ) प्रोजेक्ट को कुछ वक्त के लिए टालते हुए अपने दूसरे प्रोजेक्ट 'गंगुबाई' ( gangubai ) की तैयारियों में जुट गए हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड किरदार अदा करेंगी। वहीं फिल्म के लीड एक्टर को लेकर काफी वक्त से छानबीन चल रही है। यूं तो 'गंगुबाई' की पूरी कहानी आलिया के ईर्द- गिर्द ही घूंमेगी, लेकिन फिल्म में मेल एक्टर का रोल भी काफी अहम है। इससे पहले चर्चाएं थी कि लीड एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर उनके अपोजिट नजर आ सकते हैं, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि संजय 'गंगुबाई' फिल्म के लिए एक्टर कार्तिक आर्यन को अप्रोच कर रहे हैं।

हाल में कार्तिक को संजय के ऑफिस के बाहर स्पॅाट किया गया है। बता दें मूवी में एक्टर एक लवर का किरदार अदा करेंगे।

अगर कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही स्टार 'लव आजकल 2' ( love aajkal 2 ) और 'पति पत्नी और वो' ( pati patni aur wo ) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

'लव आजकल' के दूसरे पार्ट में एक्ट्रेस सारा अली खान ( sara ali khan ) एक्टर के अपोजिट लीड किरदार अदा करती दिखेंगी, वहीं 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक के अपोजिट एक्ट्रेस अनन्या पांडे ( ananya pandey ) और भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) लीड किरदार में नजर आएंगी। इसी के साथ कार्तिक फिल्म 'लुका छुपी' के सीक्वल का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं।