26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मम्मी- पापा से कार्तिक आर्यन को मिला बड़ा birthday surprise! कुछ इस अंदाज में किया विश

मशहूर चॅाकलेटी बॅाय कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बड़े- बड़े स्टार्स उन्हें विश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 22, 2022

kartik-aaryan-scaled.jpg

आज बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर चॅाकलेटी बॅाय कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बड़े- बड़े स्टार्स उन्हें विश कर रहे हैं। इसी के साथ कार्तिक के माता- पिता ने भी उन्हें सरप्राइज दिया। एक्टर ने पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और लिखा,' हर बार आपका कोकी बनकर इस दुनिया में आना चाहती हूं।

कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे के दौरान की तस्वीरें शेयर की। उनके मम्मी- पापा ने इस दौरान कार्तिक के रूम को डेकोरेट किया और कई शानदार गिफ्ट और केक के साथ बर्थडे मनाया। आपको बता दें साल 2011 फिल्म 'प्यार का पंचनामा'से कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी'( sonu ke titu ki sweety ), 'लुका छुपी' ( lukka chuppi ), 'पति पत्नी और वो'( pati patni aur woh ), 'लव आजकल'( love aajkal ) और 'भूल-भुलैया 2' ( bhool bhulaiyaa 2 ) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

इन दिनों कार्तिक ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा'( satyaprem ki katha ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं कार्तिक एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी'( freddy ) में भी दिखाई देंगे। यह मूवी 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॅार्म पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अगर एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह निर्देशक रोहित धवन की 'शहजादा'( shahazada ) और अनुराग बसु ( anurag basu ) की 'आशिकी 3'( ashiqui 3 ) में भी नजर आएंगे।