
Bhulbhulaiya 2
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने लुक से सभी लड़कियों को अपना दीवाना बना चुके कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूलभूलैया 2' ( Bhulbhulaiya 2 ) में काफी बिजी है। शूटिंग के सेट से अक्सर कार्तिक कई तस्वीरें और मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) की एक वीडियो को उनके फैन ने लीक किया है। जी हां, कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडयो में खास बात ये है कि वो किसी मोहतरमा के साथ इश्क फरमा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by KARTIK AARYAN FC👑 (@kartikaaryan__universe) on
कार्तिक आर्यन के फैन ने बड़ी ही चालाकी से उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई आखिर क्या है हम आपको बता देतें है। दरअसल, ये वीडियो भूल भूलैया के शूटिगं सेट का हैं। वीडियो में जिस ल़ड़की के साथ कार्तिक रोमांस कर रहे हैं। वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म की हीरोइन कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) हैं। वीडियो में कार्तिक ब्लैक जींस और व्हाइट कुर्ते में नज़र आ रहे हैं। वहीं कियारा सिल्वर कलर के लंहगे में दिखाई दे रही हैं। कार्तिक रोमांस का सीन शूट कर रहे हैं। इस वीडियो को कार्तिक के ही फैन ने फैनपेज से शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by KARTIK AARYAN FC👑 (@kartikaaryan__universe) on
बता दें कि निर्देशक अनीस बाजमी ( Anees Bazmee ) 'भूलभूलैया 2’ के सीक्वल को बना रहे हैं। इससे पहले आई भूलभूलैया में अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग विद्या बालन ( Vidya Balan ) दिखाई दी थी। जो की काफी सुपरहिट रही थी। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग जयपुर राजस्थान में हो रही है।
Published on:
29 Feb 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
