
ओम राऊत संग एक्शन थ्रिलर को लेकर उत्साहित हैं कार्तिक आर्यन
'लव आजकल' के प्रमोशन में व्यस्त कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। वह जल्द ही 'तानाजी: द अनसंग वॅारियर' ( tanhaji : the unsung warrior ) के निर्देशक ओम राऊत ( om raut ) के साथ एक्शन थ्रिलर में काम करते नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब कार्तिक थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे। इसे लेकर एक्टर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि जिस तरह 'तानाजी' में ओम ने निर्देशन किया है वह कोई औ नहीं कर सकता।
निर्देशक संग काम करने को लेकर कार्तिक काफी उत्साहित हैं। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग विदेश में भी की जाएगी। फिलहाल बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। अगर कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह 'लव आजकल' के अलावा 'भूल भुलैया 2' ( bhool bhulaiya 2 ) और 'दोस्ताना 2' ( dostana 2 ) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
Published on:
09 Feb 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
