
नई दिल्ली। काफी समय से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रिलेशनशिप में होने के कारण चर्चा में थे। हालांकि, खबरों के मुताबिक अब साारा और कार्तिक दोनों ही रिलेशनशिप में नहीं हैं। वहीं आजकल दोनों को एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग ही स्पॉट किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के अलग होने वजह उनका करियर है। इसलिए दोनों ने फैसला किया है कि वे अब अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
हाल ही में अनन्या पांडे की बर्थडे पार्टी में भी कार्तिक आर्यन को अकेला देखा गया साथ ही उनके साथ खाना खाते हुए भी स्पॉट किया। एक इवेंट में पहुंचे कार्तिक से जब सारा के साथ ब्रेकअप और अनन्या के साथ खाना खाने के बारें में पूछा तो उन्होंने सवाल को अनसुना कर दिया। बाद में उन्होंने गुस्से में कहा कि " अनन्या के साथ दो रोटियां क्या खा ली तो सब पूछने लगें,मैंने श्री अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन किया और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कि वो मुझ से किसी ने नहीं पूछा।”
कार्तिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म पति, पत्नी और वो के बारें में बात करते हुए कहा कि जब मैं मूवी की शूटिंग कर रहा तो मुझे बहुत घबराहट हो रही थी। फिलहाल मूवी का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिपॉन्स आ रहा है। पति पत्नी और वो जल्द ही 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Published on:
05 Nov 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
