27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर नौवीं कक्षा में कार्तिक आर्यन ने नहीं किया होता ये काम, तो आज नहीं होते एक्टर..बन जाते इंजीनियर

कार्तिक आर्यन ( karik aaryan ) का कहना है अगर उन्होंने बचपन में यह काम न किया होता तो वह कभी एक्टर बनने का न सोचते।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 04, 2019

अगर नौवीं कक्षा में कार्तिक आर्यन ने नहीं किया होता ये काम, तो आज नहीं होते एक्टर..बन जाते इंजीनियर

अगर नौवीं कक्षा में कार्तिक आर्यन ने नहीं किया होता ये काम, तो आज नहीं होते एक्टर..बन जाते इंजीनियर

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ( karik aaryan ) का कहना है कि अगर उन्होंने एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) कि फिल्म 'बाजीगर' ( baazigar ) न देखी होती तो वह कभी एक्टर बनने का न सोचते। इन दिनों स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति-पत्नी और वो' ( pati patni aur wo ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच हाल में कार्तिक ने सोशल मीडिया ब्लॉग 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' पर अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर बात की।

हमेशा से खुद पर भरोसा था

कार्तिक आर्यन ने फिल्मों में आने से पहले के दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि उनका जन्म ग्वालियर के एक छोटे से शहर में हुआ था। कार्तिक के माता-पिता मेडिकल लाइन से जुड़े थे और वो खुद इंजीनियरिंग करने जा रहे थे। इसी दौरान जब वह नौवीं कक्षा में थे। उस समय उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' देखी। वह हमेशा से जानते थे कि ऑन स्क्रीन अच्छा कर सकते हैं। इसी कारण उन्होंने ग्वालियर में 12वीं तक पढ़ाई की और इसके बाद किस्मत से उन्हें नवी मुंबई में इंजीनियरिंग कॉलेज मिल गया।

6 घंटे सफर कर ऑडिशन देने जाते थे स्टार

एक्टर ने आगे बताया कि मुंबई में वह हॉस्टल में रहा करते थे और वहीं से ऑडिशन के लिए जाया करते थे। 6-6 घंटे सफर करने के बाद भी कई बार उन्हें स्टूडियो के गेट से ही वापस भेज दिया जाता था। हालांकि इससे उनकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई। इसके बाद उन्हें छोटे-छोटे विज्ञापन मिलने लगे। इसी बीच एक बार उन्होंने फिल्म ऑडिशन का विज्ञापन देखा और वहां चले गए। इस तरह उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद स्टार रातों- रात हिट हो गए।