22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया था इस पॅापुलर सिंगर को, बनने जा रही इसपर बायोपिक, कार्तिक हैं लीड स्टार

कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) ने एक और बड़ी फिल्म अपने नाम कर ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 29, 2019

दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया था इस पॅापुलर सिंगर को, बनने जा रही इसपर बायोपिक, कार्तिक हैं लीड स्टार

दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया था इस पॅापुलर सिंगर को, बनने जा रही इसपर बायोपिक, कार्तिक हैं लीड स्टार

अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) के लिए यह साल बेहद खास रहा। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ( sonu ke titu ki sweety ) , 'लुका छिपी' ( Luka Chuppi ) , 'पति पत्नी और वो' ( pati patni aur woh ) जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब स्टार की डिमांड बड़ गई है। 2019 के खत्म होने के साथ ही कार्तिक ने एक और बड़ी फिल्म अपने नाम कर ली है। वह इम्तियाज अली प्रोडक्शन की अगली फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। यह दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक ( amar singh chamkila biopic ) होगी।

इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) के भाई करेंगे निर्देशन

कार्तिक को अमर सिंह चमकीला ( amar singh chamkila ) का लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। इम्तियाज के साथ कार्तिक की ये दूसरी फिल्म होगी। लेकिन फिल्म का निर्देशन इम्तियाज नहीं करेंगे। वह इस बार बतौर प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज के भाई साजिद अली करने जा रहे हैं। वह इस मूवी से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं।

अमर सिंह चमकीला की कहानी

अमर सिंह चमकीला देश के मशहूर पंजाबी गायकों में से एक रहे हैं जिन्होंने बेखौफ होकर अपने गीतों के जरिए समाज की बात को लोगों को सामने रखा। उन दिनों वह कई लोगों की आंखों में खटकते थे। अमर गीतकार होने के साथ ही साथ वह एक बेहतरीन मंच कलाकार भी थे। वह अक्सर सामाजिक कुरीतियों, नशे, मादक प्रदार्थ जैसे मामलों पर बात करते थे। जब चमकीला का सिंगिंग कॅरियर शीर्ष पर था, तो उनके क्रांतिकारी गीत ही उनकी जान के दुश्मन बन गए। इस कारण चमकीला को खालिस्तानी उग्रवादियों से कई बार मौत की धमकी भी मिली।

8 मार्च को हुई थी हत्या

अमर को एक मोटरसाइकिल गिरोह ने 8 मार्च, 1988 दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया था। उनकी हत्‍या का दोषी आतंकवादियों को माना गया। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना था कि अमर पंजाब के बेहतरीन गायक थे। इस वजह से दूसरे गायकों ने साजिश कर उनको मौत के घाट उतार दिया। गायक की मौत आजतक राज बनी हुई है। कोई नहीं जानता कि उन्हें किसने मारा। अगर कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगले साल 'भूल भूलैया 2' ( bhool bhulaiya 2 ) , 'दोस्ताना 2' ( Dostana 2 ) और 'लव आज कल 2' ( love aaj kal 2 ) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।