25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA Awards 2018: कार्तिक ने सरेआम बोला,  ‘बैंकाक में मसाज लेना चाहता हूं’

इतना कहते ही अर्जुन कपूर ने दोहराया, 'तुम मसाज करवाना चाहते थे।' इस पर कार्तिक ने कहा....

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jun 22, 2018

Kartik Aaryan In IIFA 2018

Kartik Aaryan In IIFA 2018

बैंकाक। थाईलैंड में घूमने-फिरने और मौज-मस्ती के लिए अनगिनत पर्यटक स्थल हैं। यहां जाकर रिफ्रेश होने वालों में आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। इस बात पर मुहर लगा दी है 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम कार्तिक आर्यन ने।

आईफा 2018 के आगाज के दिन आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर मस्ती की। इस दौरान वरूण धवन अपनी बात रखना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान कार्तिक आर्यन के बारे में ऐसा कुछ बोला कि वहां मौजूद लोगों में हंसी की लहर दौड़ गई। वरूण ने कहा, 'हमारे साथ हैं भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े स्टार कार्तिक आर्यन। 100 करोड़ी हीरो! फोटोग्राफर्स के चहेते!'

इसके बाद जब 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के स्टार कार्तिक आर्यन को माइक थमाया गया तो उनके सबसे पहले शब्द थे, 'हम बैंकाक में आने के लिए बेताब थे। पर हम यहां काम के सिलसिले में आए हैं तो मसाज नहीं मिलेगी।' इतना कहते ही अर्जुन कपूर ने दोहराया, 'तुम मसाज करवाना चाहते थे।' इस पर कार्तिक ने कहा, 'मैंने सोचा था मसाज लेने का।' इसके बाद जब सब सकते में आ गए तो कार्तिक ने कहा ये हम दोनों की आपस की बातचीत थी।

इससे पहले वरूण धवन ने आईफा में शामिल हुए एक्टर्स का मजाकिया ढंग से परिचय करवाया। आयुष्मान खुराना का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, 'आयुष्मान खुराना जो कभी नहीं होता पुराना।' यूलिया के बारे में उन्होंने कहा, 'लूलिया का गाना 'सेल्फीश' बेहद लोकप्रिय रहा है। हालांकि ये खुद 'सेल्फलैश' हैं।'

आपको बता दें कि आईफा 2018 इस बार थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित किया जा रहा है। 22 जून से शुरू ये अवार्ड शो 24 जून तक चलेगा। 24 जून को अवार्ड नाइट होगी जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे।

IIFA: बॉलीवुड का सुपरस्टार, 574 करोड़ की फिल्म, 6 कैटेगरी में नॉमिनेट, अवॉर्ड एक भी नहीं

IIFA AWARD 2018: कृति सेनन का रिहर्सल डांस वीडियो वायरल, स्टेज पर इस गाने लगाएंगी ठुमके