
Kartik Aaryan In IIFA 2018
बैंकाक। थाईलैंड में घूमने-फिरने और मौज-मस्ती के लिए अनगिनत पर्यटक स्थल हैं। यहां जाकर रिफ्रेश होने वालों में आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। इस बात पर मुहर लगा दी है 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम कार्तिक आर्यन ने।
आईफा 2018 के आगाज के दिन आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर मस्ती की। इस दौरान वरूण धवन अपनी बात रखना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान कार्तिक आर्यन के बारे में ऐसा कुछ बोला कि वहां मौजूद लोगों में हंसी की लहर दौड़ गई। वरूण ने कहा, 'हमारे साथ हैं भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े स्टार कार्तिक आर्यन। 100 करोड़ी हीरो! फोटोग्राफर्स के चहेते!'
इसके बाद जब 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के स्टार कार्तिक आर्यन को माइक थमाया गया तो उनके सबसे पहले शब्द थे, 'हम बैंकाक में आने के लिए बेताब थे। पर हम यहां काम के सिलसिले में आए हैं तो मसाज नहीं मिलेगी।' इतना कहते ही अर्जुन कपूर ने दोहराया, 'तुम मसाज करवाना चाहते थे।' इस पर कार्तिक ने कहा, 'मैंने सोचा था मसाज लेने का।' इसके बाद जब सब सकते में आ गए तो कार्तिक ने कहा ये हम दोनों की आपस की बातचीत थी।
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
इससे पहले वरूण धवन ने आईफा में शामिल हुए एक्टर्स का मजाकिया ढंग से परिचय करवाया। आयुष्मान खुराना का परिचय देते हुए उन्होंने कहा, 'आयुष्मान खुराना जो कभी नहीं होता पुराना।' यूलिया के बारे में उन्होंने कहा, 'लूलिया का गाना 'सेल्फीश' बेहद लोकप्रिय रहा है। हालांकि ये खुद 'सेल्फलैश' हैं।'
A post shared by 😎 Kartik Aaryan proud stan 😎 (@kartik.aaryan.fanpage) on
आपको बता दें कि आईफा 2018 इस बार थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित किया जा रहा है। 22 जून से शुरू ये अवार्ड शो 24 जून तक चलेगा। 24 जून को अवार्ड नाइट होगी जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे।
Published on:
22 Jun 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
