
'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट आई सामने
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: 'स्त्री 2' के बाद अब सिनेमाघरों में नई हॉरर कॉमेडी फिल्म दस्तक देने वाली है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की 'भूल भुलैया 3' है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली यानी 1 नवंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसका ऐलान भूषण कुमार ने खुद किया है। दरअसल, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर लॉन्च पर भूषण कुमार ने 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट रिवील कर दी है। भूषण ने कहा, "हम 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं और हां, हम 1 नवंबर को 'भूल भुलैया 3' लेकर आ रहे हैं। यह पक्का हो गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।" बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है।
यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: ‘वो वाला वीडियो’ का खुल गया राज, राजकुमार राव- तृप्ति डिमरी ने लगाया रोमांस और कॉमेडी का तड़का
'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसी दिन अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी थिएटर्स में रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का आमना-सामना होगा। हालांकि, दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद भी पता चलेगा।
Updated on:
13 Sept 2024 03:29 pm
Published on:
13 Sept 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
