
kartik aryan,kartik aryan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Kartika Aryan ) अपनी आने वाली फिल्म 'आज कल' ( Aaj Kal ) का लास्ट सीन शूट करने के दौरान भावुक हो गए। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukon ) की फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल बताई जा रही है। एक्टर ने बताया कि फिल्म 'आज कल' के लास्ट सीन को शूट करते हुए भावुक हो गए थे।
कार्तिक ने कहा- मैं इम्तियाज अली की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे वह काफी पसंद हैं। उन्होंने मेरे सोचने का तरीका ही बदल दिया। मुझे लगता है कि अब मैं एक अलग व्यक्ति बन चुका हूं। जबसे मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की उसके बाद मेरे भीतर काफी बदलाव आ चुके हैं।
मेरे ऐक्टिंग करने के तरीके और मेरी निजी सोच दोनों इम्तियाज सर के साथ काम करते हुए बदल गए। मैं शुरू से ही उनका फैन रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं उनकी फिल्म कर रहा हूं। यहां तक कि उनके साथ लास्ट सीन करते हुए मैं इमोशनल हो गया था क्योंकि यह सफर बेहद शानदार था। मुझे इस फिल्म पर पूरा भरोसा है। यह फिल्म अगले साल वैलंटाइंस डे के दिन रिलीज होगी।
Published on:
07 Dec 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
