
वायरल वीडियो: कार्तिक आर्यन ने छुए सारा अली के पैर, एक्ट्रेस का रिएक्शन था देखने लायक
मुंबई। अपकमिंग मूवी 'लव आज कल' ( Love Aaj Kal ) का ट्रेलर शुक्रवार को स्टारकास्ट और निर्माता-निर्देशक की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। मूवी के लीड स्टार्स कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने इस मौके पर मीडिया के सवालों के मजेदार जवाब दिए। हालांकि एक मौके पर कार्तिक ने सारा के पांव छू लिए। इसके बाद सारा अली का रिएक्शन देखने लायक था।
मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल सारा अली से पूछा गया। सवाल था कि कार्तिक के अलावा एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत, वरूण धवन और रणवीर सिंह के साथ मूवीज में काम किया है। इन सभी क्या समानताएं हैं। जवाब में सारा ने कहा,' चारों मूवीज में सारे स्टार्स का सपोर्ट मिला। सभी अपने आप में महान कलाकार हैं। हर दिन सेट पर वे लोग मुझे बहुत मोटिवेट करते रहे। उन्होंने मुझे ये फील नहीं होने दिया कि मैंने एक दो या कम फिल्में की हैं। ये ही सभी में समानता नजर आती है।
जवाब खत्म होने के साथ ही कार्तिक ने सारा के पैर छू लिए। सारा ये देखकर आश्चर्य में पड़ गई। उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि कार्तिक ऐसा करेंगे। हालांकि बाद में वह भी सबके साथ जोर से हंसने लगी। 'लव आज कल' मूवी में कार्तिक के साथ सारा अली खान, रणदीप हुड्डा, अरूषी शर्मा नजर आएंगी।
'लव आज कल' ( Love Aaj Kal ) मूवी 14 फरवरी को रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस मूवी के निर्देशक इम्तियाज अली और प्रोड्यूसर दिनेश विजान उपस्थित थे।
Published on:
17 Jan 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
