
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर 'भूल भूलैया 2' के सेट की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ कियारा आ़डवाणी मौजूद है जिनके हाथ में क्लापबर्ड है। फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है- शुभारंभ #bhoolbhuaiyaa2
View this post on Instagramशुभारंभ! #BhoolBhulaiyaa2 🙏🏻 💀🔥 @kiaraaliaadvani 🤫🎬 @aneesbazmee @bhushankumar @muradkhetani
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन 'भूल भूलैया 2’ के लिए खुद पर खूब मेहनत कर रहे हैं। उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है। माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी और क्योंकि फिल्म के मेकर्स फिल्म को जुलाई 2020 तक रिलीज करना चाहते हैं। वहीं कार्तिक आर्यन के पास इस वक्त कई मजेदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'पति पत्नी और वो' और 'आज कल' जैसी फिल्में शामिल है। फिल्म की अभिनेत्री कियारा भी 'गुड न्यूज' और 'लक्ष्मी बम' जैसी फिल्मों में आपको जल्द दिखाई देगीं।
Published on:
09 Oct 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
