
कैटरीना कैफ और विकी कौशल, दोनों सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं।
Katrina Kaif Birthday vacation with Vicky kaushal: कैटरीना कैफ ने रविवार को पति विकी कौशल के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। कैटरीना के बर्थडे के लिए दोनों इन दिनों विदेश में छुट्टियों पर हैं। कैटरीना को जन्मदिन की बधाई देते हुए विकी ने खास मैसेज लिखा है। विकी ने बीच से अपनी और कैटरीना की 2 तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। इनको विकी ने कैप्शन दिया है- 'मैं हर दिन तुम्हारे जादू से बंधा हुआ हूं, हैप्पी बर्थडे माय लव।'
2021 में की थी कैटरीना विकी ने शादी
विकी इन तस्वीरों में कैटरीना के साथ समुद्र के किनारे पर हैं और पीछे एक खूबसूरत बैकग्राउंड है। कैटरीना के बर्थडे का जश्न मनाने के लिए 2 दिन पहले ही विकी उनके साथ विदेश के लिए निकल गए थे।
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से 2 साल पहले शादी की थी। विकी कौशल और कैटरीना कई साल रिलेशन में रहने के बाद दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों को बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में गिना जाता है।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल हैं कैट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की सालाना आमदनी करीब 30 करोड़ है। वह एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 2023 में उनकी कुल संपत्ति करीब 263 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो से कैट की कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। कई बड़े ब्रांड का एड कैटरीना करती हैं। कैटरीना 2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में साल की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 23वें नंबर पर रही थीं।
कैटरीना के नाम पर दर्ज हैं ये हिट फिल्में
कैटरीना कैफ ने पहली फिल्म 'बूम' में कई बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म को बी ग्रेड की फिल्मों में गिना जाता है। कैटरीना ने कमजोर शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की और कई हिट फिल्मों में काम किया। कैटरीना के नाम पर नमस्ते लंदन, मेरे ब्रदर की दुल्हन, प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक था टाइगर, जब तक है जान जैसी फिल्में दर्ज हैं।
Updated on:
17 Jul 2023 08:49 am
Published on:
17 Jul 2023 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
