
जब फिल्म से बहार निकालने पर Katrina Kaif ने रोते हुए Salman Khan को लगाया था फोन
एक समय ऐसा था जब सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी इंडस्ट्री की नंबर 1 जोड़ी कहलाती थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जो हिट रही हैं, जिनमें पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल हैं. इसके अलावा दोनों काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं. खबरों की माने तो दोनों ही एक समय सीरियस रिलेशन में भी थे. आज हम आपको दोनों का एक पुराने और अनसुने किस्से के बारे में बातने जा रहे हैं.
ये किस्सा उस समय में दोनों के बीच की बॉन्डिंग से जुड़ा हैं, जो काफी इंट्रेस्टिंग है. बताया जाता है कि ये वाकया तब का है जब कैटरीना कैफ अपने करियर के शुरूआती दौर में थीं. कहते हैं कि कैटरीना कैफ को भट्ट कैम्प की एक फिल्म ‘साया’ (Saaya) ऑफर हुई थी. फिल्म में कैटरीना कैफ के अपोजिट एक्टर जॉन अब्राहम (John abraham) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि, कुछ दिनों की शूटिंग के बाद कैटरीना कैफ को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
बताया जाता है कि ऐसा होने से कैटरीना कैफ बहुत निराश हो गई थीं और उन्होंने सलमान खान को फ़ोन किया और उनके सामने रोने लगी. साथ ही इस घटना के बारे में बताया था. कहा जाता है कि जब कैटरीना ने ये बात रोते हुए सलमान को बताई कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है तो ये सुनते ही एक्टर को हंसी आ गई थी. सलमान खान को हंसता देख कैटरीना कैफ भी एक पल को चौंक गई थीं. खबरों की माने तो इसके बाद सलमान खान ने कैटरीना कैफ को समझाया कि उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं.
सलमान ने कैटरीना से तब कहा था कि ‘मैं जानता हूं तुम इंडस्ट्री में आगे कहां तक जाओगी’. आज के समय में कैटरीना का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. इसके अलावा आज के समय में दोनों की फेमस जोड़ी टूट चुकी है और कैटरीना ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी कर ली है. दोनों साथ में काफी खुश है. वहीं अगर कैटरीना कैफ और सलमान खान के वर्कफ्रंट की बार करे तो, दोनों जल्द ही 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म अगले साल ईद 2023 पर रिलीज होने जा रही है.
Published on:
11 May 2022 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
