
salman khan, katrina kaif
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) , सलमान खान ( Salman Khan ) के काफी क्लोज मानी जाती हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग भी है। यहां तक कैटरीना के कॅरियर को संवारने में सल्लू का बड़ा हाथ है। दोनों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा कि वह जब भी कभी संकट में होती हैं तो सलमान खान को इसका पता चल जाता है।
दोनों के रिलेशनशिप पर होती है खूब चर्चा
अक्सर सोशल मीडिया सलमान और कैटरीना ( Salman Khan and Katrina Kaif Relationship ) के रिलेशनशिप को लेकर बातें की जाती हैं, लेकिन इन दोनों ने ऐसी खबरों को हमेशा अफवाह करार दिया है। कैटरीना कैफ ने बताया कि उनका और सलमान खान का रिश्ता क्या है।
शिकवे गिले भुला थपथपाई मेरी पीठ
कैट उनका कहना है कि सलमान के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री जैसी है वैसी रियल लाइफ में नहीं हैं। सल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी हर तरह से मदद की है। एक दोस्त होने के नाते उन्होंने वास्तव में मेरी पीठ थपथपाई है। मेरे जीवन में कुछ ऐसे भी पहलू आए जब जिंदगी बहुत ही कठिन दौर से गुजरने लगी थी। ऐसे में ना ही मेरे पास संपर्क था और ना ही कुछ नजर आ रहा था। बस जिंदगी चले जा रही थी, लेकिन अचानक से सब कुछ खत्म हो गया और हम फिर वहां आ गए जहां हमें होना चाहिए।
Updated on:
07 Sept 2019 01:37 pm
Published on:
07 Sept 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
