
Katrina Kaif
बॉलीवुड की बेहद हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में कैटरीना एक हिरोइन के किरदार में नजर आने वाली हैं। जिसका रोल काफी निगेटिव है। इस फिल्म के पोस्टर, टीजर आने के बाद हाल ही में इस मूवी का नया आइटम नंबर 'हुस्न परचम...' रिलीज हुआ है। किया है। इस गाने के रिहर्सल के दौरान कैटरीना घायल हो गई थीं। वहीं अब इस गाने का रिहर्सल वीडियो सामने आया है।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
गाने के रिहर्सल के वक्त ऐसा हुआ था कैटरीना का हाल:
कैटरीना अपनी फिल्म 'जीरो' के आइटम नंबर 'हुस्न परचम...' को लेकर इनदिनों काफी चर्चा में हैं। लेकिन इस गाने के रिहर्सल के वक्त कैटरीना की हालत बेहद ही खबरा हो गई थी। वहीं इस बेमिसाल डांस के पीछे कटरीना की कड़ी मेहनत का हाथ है। उन्होंने हाल ही में अपने रिहर्सल का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में 'हुस्न परचम...' के डांस की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं।
वीडियो के साथ लिखा ये पोस्ट:
बता दें कि कैटरीना ने जो वीडियो को शेयर किया है उसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है। वह लिखती हैं, 'बोस्को के साथ काम करना मेरे लिए घर जाने से जैसा है। उनकी टीम मेरे लिए एक परिवार की तरह है। मुझे अभी भी याद है कि फिल्म 'रेस' के 'जरा जरा...' गाने से वह मुझे बेहतर होने के लिए फोर्स कर रहे है। वहीं इस गाने में आनंद एल राय और बोस्को चाहते थे कि केवल डांस के मजे और अपने लिए डांस करने के बारे में हो।'
Published on:
19 Dec 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
