25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Katrina Kaif ने ब्लू साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज

Katrina Kaif Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल में फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में नजर आ चुकी हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा कैटरीना अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Nov 28, 2022

317072270_2517377348400501_6034442353050536561_n.jpg

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल में कैटरीना ने अपने इंस्टग्राम पर अपनी कुछ बेहद प्यारी फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस स्काई ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

317265464_445013291161198_5767209744497217311_n.jpg

साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कट स्लीव्ज ब्लाउज कैरी किया है। इसके अलावा कैटरीना न्यूड मेकअप में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयरिंग्स कैरी किए हैं। एक्ट्रेस अपनी सभी फोटो में गजब के दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं। उनके फेस पर नजर आने वाली स्माइल फैंस का दिल चुरा रही हैं।

317191323_514050357336245_1285429883538338016_n.jpg

अपनी इन फोटो को साझ करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में 'आज का दिन' लिखा है। साथ ही उनकी इन सभी फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो पर काफी हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। जहां फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

317236267_181780431172627_3096307386387602860_n.jpg

कैटरीना कैफ ज्यादातर ओकेशन्स पर साड़ी में ही नजर आती हैं। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने ज्यादातर पोज भी साड़ी में दिए हैं। कैटरीना के साड़ी लुक को काफी पसंद किया जाता है। कैटरीना कैफ साड़ी में किसी अपसरा से कम नजर नहीं आती हैं। उनके फैंस उनको साड़ी में देखना काफी पसंद करते हैं।

317230188_1176267759951422_6428128613618056533_n.jpg

बता दें कि कैटरीना को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Siddharth Chaturvedi) नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी।