
Katrina Kaif Swimming Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कटरीना इन दिनों बहन इसाबेल (Katrina Sister Isabelle) के साथ रह रही हैं। लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की थी। इस बीच अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समुद्र में तैराकी (Katrina Kaif Swimming) करती हुईं नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram#tb to A beautiful day in the ocean 🌊 with my most incredible friend 🐳
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
दरअसल, कटरीना कैफ ने यह वीडियो वर्ल्ड ओसियन डे (World Ocean Day) पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Katrina Kaif Instagram Video) से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना समुद्र में अकेली नहीं हैं, उनके साथ एक बड़ी सी मछली भी नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा, "महासागर में एक सुंदर दिन, मेरे सबसे अविश्वसनीय दोस्त के साथ।" उनकी इस पोस्ट पर अबतक 29 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
View this post on InstagramTogether forever ❤️👯♀️ in this big 🌍 @karishmakohli
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
इससे पहले कटरीना ने 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) की असिस्टेंट डायेरक्टर एक तस्वीर शेयर की थी। कटरीना कैफ ने यह तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Katrina Kaif Instagram Picture) से शेयर की है। इसमें वह फिल्म 'एक था टाइगर' की असिस्टेंट डायरेक्टर करिश्मा कोहली (Karishma Kohli) के साथ नजर आ रही हैं। दोनों हंसते हुए कैमरे के सामने पोज़ दे रही हैं। यह तस्वीर क्यूबा में फिल्म शूटिंग के दौरान की है। इस पोस्ट के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा है, इस बड़ी दुनिया में हमेशा एक साथ। इसे अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ आखिरी बार वह साल 2019 में फिल्म 'भारत' (Katrina In Bharat Movie) में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। वहीं आने वाली फिल्मों में कटरीना कैफ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Suryavanshi) में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।
View this post on InstagramA post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
Published on:
09 Jun 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
