12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने जन्मदिन को इन खास लोगों के साथ मनाएंगी कैटरीना, कहा-ज्यादा तामझाम नहीं पसंद

कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन को वह इंग्लैंड में अपने करीबी लोगों के साथ मनाना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 16, 2018

katrina kaif whole plan for her 35th birthday party

katrina kaif whole plan for her 35th birthday party

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन को वह इंग्लैंड में अपने करीबी लोगों के साथ मनाना चाहती हैं। इसी कारण उन्होंने अपने बर्थडे को लेकर कोई खास तैयारियां नहीं की। वैसे उन्हें बर्थडेज पर पार्टी करना पसंद नहीं है। उन्हें जन्मदिन सादगी से मनाना अच्छा लगता है।

हाल में कैटरीना ने बताचीत के दौरान बताया,‘मेरे लिए जन्मदिन का मतलब है अपनों के साथ समय बिताना। मैं बहुत अधिक याद रखने में यकीन नहीं रखती। हर साल मैं कोशिश करती हूं कि समय अच्छा गुजरे। मैं अपनी बहन के साथ हूं। मैं जन्म दिन को लेकर खुश हूं। यह समय मस्ती और आराम करने का है। जब मैं वापस जाउंगी तो मुझे आनंद एल राय की फिल्म जीरो पूरी करनी है। फिल्म के लिए मुझे एक गाना शूट करना है।’

बता दें जल्द ही कैटरीना शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।

PHOTOS: हाथों में हाथ डाले अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांस फरमाते दिखे कार्तिक आर्यन, रेस्टोरेंट के बाहर हुए स्पॅाट

शाहरुख की फिल्म में करेंगे कैमिओ

बता दें सलमान एक बार फिर अपने खास दोस्त शाहरुख के साथ उनकी फिल्म जीरो में नजर आएंगे। जल्द ही शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान एक सीन के दौरान दिखाई देंगे। हाल में जीरो फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ है। इसमें सलमान शाहरूख को गोदी में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरूख कि इस फिल्म को लेकर विशेषज्ञ का मानना है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी।

अपना गाना हिट कराने के लिए ये टोटका अपनाती हैं फराह, आजतक नहीं हुईं फेल...

आनंद. एल रॅाय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैट एक पियक्कड़ का किरदार अदा करेंगी, अनुष्का एक वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगी वहीं शाहरुख बोने के रोल अदा करते दिखेंगे। फिल्म को लेकर एक और खास बात पता चली है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया," फिल्म में पहले 'जीरो' का किरदार मैं अदा करने वाली थी। उस वक्त फिल्म का नाम था "कैटरीना मेरी जान"। फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं थे।"

बेपनाह में जेनिफर को देख करण ने की उनकी खूबसूरती की तारीफ, क्या आज भी करते हैं प्यार?