
Katrina Kaif
अभिनेत्री कैटरीना कैफ Katrina Kiaf धीरे-धीरे अपने स्टारडम को हासिल कर रही हैं। एक ओर जहां उन्होंने अक्षय कुमार Akshary Kumar के साथ बड़े बजट की फिल्म 'सूर्यवंशी' Suryavanshi साइन की है। वहीं दूसरी ओर वे अपनी पहली सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'फोनभूत' Phoebhoot के साथ नया प्रयोग कर रही हैं। 'फोनभूत' को फरहान अख्तर Farhan Akhtar और रितेश सिधवानी, एक्सल एंटरटेनमेंट तले प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं गुरमीत सिंह निर्देशन करेंगे। जो पहले फरहान और रितेश के साथ वेब सीरीज 'इनसाइड ऐज' में काम कर चुके हैं।
कैटरीना पहले फरहान और रितेश के साथ फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' कर चुकी हैं, जो उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक हैं। 'फोनभूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम किरदार में होंगे।
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना का कॅरियर एक ठहर सा गया था। उनकी बड़ी फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'जीरो' जैसी बड़ी फिल्में भी फ्लॉप रही। जबकि लीड स्टार जाने-पहचाने चेहरे थे। लेकिन इसके बाद सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' आई जो काफी सक्सेसफुल रही। अब 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्म के साथ वापसी करने जा रही हैं जो उनके स्टारडम को बनाए रखने में अहम साबित होगी।
Updated on:
08 Dec 2019 03:08 pm
Published on:
08 Dec 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
