8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी कॉमेडी तो कभी बोल्ड अंदाज से दीवाना बनाती आईं कैटरीना, इन 5 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

कभी कॉमेडी तो कभी बोल्ड अंदाज से दीवाना बनाती आईं कैटरीना, इन 5 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 16, 2018

partner

'पार्टनर' स्टारर गोविंदा, सलमान, कैटरीना की फिल्म 'पार्टनर' साल 2007 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। बता दें कि यह एक कॉमेडी और ड्रामा मूवी है। इसने रिलजिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।

singh is king

'सिंग इज किंग' डायरेक्टर अनीस बाजमी की फिल्म 'सिंग इज किंग' साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाया था। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। साथ ही कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ भी की गई थी।

race

'रेस' हाल ही में 'रेस' का तीसरा सीक्वल 'रेस3' को रिलीज किया गया था। इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था। फिल्म 'रेस' को डायरेक्टर अब्बास अली मस्तान ने निर्देशित किया था और यह फिल्म साल 2008 में रिलीज की गई थी। इस मूवी में कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका अदा की थी। बता दें कि यह उस वक्त की काफी जबरदस्त मूवी साबित हुई थी।

rajneeti

'राजनीति' राजनीति पर आधारित इस फिल्म ने साल 2012 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इसके डायरेक्टर मशहूर निर्देशक प्रकाश झा हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकर और अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाया था। बता दें कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।    

ek tha tiger

'एक था टाइगर' डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' ने साल 2012 में सिनेमाघरों में दस्तक दिया था। इस मूवी में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका अदा किया है। गौरतलब है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।